ललितपुर जेल का इमरजेंसी अलार्म सायरन बजाया गया, सीओ सिटी ,कोतवाल सहित कई चौकी इंचार्ज पहुंचे जेपी के अंदर

ललितपुर जिला जेल में शनिवार की रात 9,15 बजे के दरम्यान दो बार इमरजेंसी अलार्म सायरन बजने से हड़कम्प मच गया , सायरन की आवाज सुनकर सीओ सिटी ,शहर कोतवाल , सिविल लाइन ,नई बस्ती, अमरपुर मंडी चौकी इंचार्ज सहित कई पुलिस कर्मी जेल पहुंचे , जेलर रामनरेश गौतम जेल से बाहर निकले ,उसके सभी लोग जेल के 9,30 बजे के अंदर चले गए, जेल के क्या हुआ है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है ,वहीं सीओ सिटी अजय कुमार से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी वह जेल में आए है अंदर जाकर पता चलेगा क्या हुआ है , इमरजेंसी अलार्म सायरन क्यो बजाया गया ।
बता दे 4 नवम्बर को जेल बंद बागपत जिले के बदमाश ज्ञानेंद्र ढाका द्वारा जेल के अंदर से मोबाइल फोन कर बागपत जिले के दिकोली गांव के निवासी स्कूल प्रबंधक कृष्णपाल सिंह से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी और न देने पर बेटे की हत्या की धमकी दी गई । इस घटना के बाद 6 नवम्बर को चेकिंग के दौरान ज्ञानेंद्र ढाका के पास से मोबाइल सिम बरामद की गई थी ,वहीं जेल प्रशासन द्वारा जेलर जीवन सिंह, उप कारापाल प्रिंस बाबू सहित कर्मी निलंबित किये जा चुके है । वही ज्ञानेंद्र को सिम उपलब्ध करने वाला ललितपुर का निवासी सतीश यादव व मोबाइल पहुंचे वाले जेल वार्डन भैयाजी उर्फ शिवराम को गिरफ्तार किया जा चुका है हालांकि दोनों को जमानत मिल चुकी है ।



