
दिल्ली के लाल किले और चांदनी चौक के पास एक कार में धमाका हुआ है. इस धमाके में काफी लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंच चुकी है. इसके साथ आतंकी हमले की जांच करने वाली सादिक नगर स्पेशल सेल यूनिट मौके पर पहुंच रही हैं.
राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास एक कार में जोरदार धमाका हुआ. धमाके में एक मौत की पुष्टि हो चुकी है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, इस घटना में काफी लोग घायल बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, मौके पर 5-6 गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. इको वैन में धमाके का शक जताया जा रहा है. 5 घायलों को एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया गया है.



