तेज गति से भाग रहे ट्रक की चपेट में आने से तेंदुए की मौत

ललितपुर। नेशनल हाईवे मार्ग अमझरा घाटी के पास सोमवार की शाम ललितपुर से सागर की ओर तेज गति से भाग रहे ट्रक ने सडक़ पार कर रहे तेंदुए को कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस सहित वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर नाराहट व अमझरा पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन जब तक उसकी तडफ़कर मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर डीएफओ गौतम सिंह ने एसडीओ वन सत्येन्द्र सिंह तोमर एवं गौना रेंजर सहित स्टाफ को मौके पर जाने के निर्देश दिए। बताया गया है कि सोमवार की शाम 7:45 बजे ललितपुर से सागर की ओर तेज गति से ट्रक जा रहा था। इसी दौरान गौंना रेंज की अमझरा झाटी के जंगल से निकलकर एक तेंदुआ सडक़ पार कर रहा था। वह ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से भाग निकला। पुलिस एवं वन विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया, जिसमें तेंदुआ की मौत हो चुकी थी। वहीं वन विभाग एवं पुलिस की टीमेें ट्रक व चालक पकडऩे के लिए जुट गयीं हैं। विदित हो कि इसके पूर्व भी ट्रक की चपेट में आकर एक तेंदुए की भी मौत हो चुकी थी।
इनका कहना —
गौना रेंज की अमझरा घाटी के पास तेज गति से भाग रहे ट्रक की चपेट में आने से एक तेंदुए की मौत की खबर मिली है। जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
सत्येन्द्र सिंह तोमर
एसडीओ वन विभाग ललितपुर।



