उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
कस्बा बांसी में अतिक्रमण से हो रही आम जन को समस्या

कस्वा बाँसी मे पसरा चारो तरफ अतिक्रमण प्रसाशन नही दे रहा ध्यान
कस्बा बाँसी में मानो जैसे अतिक्रमण की भरमारसी आ गई हो कस्बा बाँसी में गढ़िया रोड से लेकर पुराने बार रोड तक बीच बाजार में मोटरसाइकिल साइकिल तो ठीक है पैदल निकलना भी दुश्वार है ऐसे में बड़े वाहन की आवाजाही कस्बे से बंद कराई जाए बड़ी गाड़ियों से दुर्घटना होने की पूरी संभावना है कई बार बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बची ईस ओर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है अतिक्रमण की भरमार ऐसे में अंदर से जाने वाले बड़े वाहन जो गट्टी बजरी बोल्टर सीमेंट लेकर चलते हैं अधिक भीड़भाड़ और अतिक्रमण होने से जखौरा रोड पर एवं बाजार में कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है ऐसे में यदि प्रशासन पहले से ही अतिक्रमण की व्यवस्था कर दे तो कोई बड़ी घटना होने से टल सकती है



