उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

एसपी ने किया थाना तालबेहट का आकस्मिक निरीक्षण, दिए कड़े दिशा-निर्देश

 

ललितपुर । पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बुधवार को थाना तालबेहट का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, कार्यालय आदि का जायजा लेकर संबंधित पुलिस अधिकारियों को विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना कार्यालय के रजिस्टरों की जांच की और उनके सुव्यवस्थित रखरखाव के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित विवेचनाओं का गुण-दोष के आधार पर शीघ्र विधिक निस्तारण करने, वांछित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ अवैध शराब, मादक पदार्थों और पशु तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए।

एसपी मुश्ताक ने माफियाओं की पहचान कर उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करने तथा थाना स्तर पर टॉप-10 अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों की सतत निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने महिला सुरक्षा के दृष्टिगत एंटी रोमियो स्क्वॉड व मिशन शक्ति टीम को थाना क्षेत्र के स्कूल, कॉलेज और पार्कों में नियमित भ्रमण करने का आदेश दिया ताकि महिला संबन्धी अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।

इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक को साइबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए। एसपी ने भीड़भाड़ वाले चौराहों, सराफा बाजार और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के आसपास नियमित पेट्रोलिंग करने और सर्दी के मौसम में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए सक्रिय सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए।

अंत में उन्होंने प्रभारी निरीक्षक तालबेहट को यातायात नियमों के सख्त पालन की हिदायत दी तथा बिना हेलमेट, नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *