एक दिन के लिए बागपत जेल भेजा गया ज्ञानेंद्र ढाका, जानिए क्या है मामला

प्रवीण उर्फ बब्बू हत्याकांड : वादी की गवाही नहीं हो सकी, अगली सुनवाई आज
ललितपुर जेल से पेशी पर लाया गया कुख्यात ज्ञानेंद्र ढाका एक दिन के लिए बागपत जेल शिफ्ट
ललितपुर। जिला एवं सत्र न्यायालय बागपत में प्रवीण उर्फ बब्बू हत्याकांड से जुड़े मामले की सुनवाई बुधवार को हुई, लेकिन वादी नवीन ढाका की गवाही नहीं हो सकी। अदालत ने अब इस मामले की अगली सुनवाई गुरुवार (आज) के लिए निर्धारित की है। इस दौरान ललितपुर जेल से पेशी पर लाए गए कुख्यात अपराधी ज्ञानेंद्र ढाका को न्यायालय के आदेश पर एक दिन के लिए बागपत जेल में रखने का निर्देश दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बागपत जिले के ढिकौली गांव निवासी प्रवीण उर्फ बब्बू की हत्या के मामले में कुख्यात अपराधी ज्ञानेंद्र ढाका इस समय ललितपुर जेल में बंद है। उसे गैंगस्टर एक्ट से जुड़े मुकदमे में पेशी के लिए न्यायालय बागपत में बुलाया गया था। इसी दौरान हत्याकांड में वादी नवीन ढाका की गवाही भी नियत थी।
बुधवार को चांदीनगर पुलिस गवाह नवीन ढाका को कड़ी सुरक्षा के बीच बागपत अदालत लेकर पहुंची, लेकिन किसी कारणवश गवाही नहीं हो सकी। बागपत जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार ने सुनवाई की अगली तारीख गुरुवार तय की।
इधर, न्यायालय के आदेश के तहत आरोपी ज्ञानेंद्र ढाका को ललितपुर जेल भेजने के बजाय एक दिन के लिए बागपत जेल में रखने का निर्देश जारी किया गया। गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में अदालत में पेश करने के बाद उसे पुनः जिला जेल भेज दिया गया।
वहीं, रंगदारी मांगने और धमकी देने से जुड़े तीन अन्य मुकदमों की भी सुनवाई हुई। इनमें प्रवीण उर्फ बब्बू हत्याकांड के गवाह नवीन ढाका, ढिकौली प्रधान संदीप ढाका और प्रधान पद के प्रत्याशी पूर्व सैनिक तरुण को फोन पर धमकी देने और रंगदारी मांगने के मामलों में न्यायालय ने रिमांड मंजूर किया है।



