उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

जब अचानक राजकीय मेडिकल कॉलेज ललितपुर पहुंचे जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश

ललितपुर। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे जिलाधिकारी सत्यप्रकाश ने मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुधार के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने महिला अस्पताल में ओपीडी, दवा वितरण काउंटर, एसएनसीयू यूनिट, ऑपरेशन थिएटर, महिला एवं पुरुष वार्ड तथा ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया। इसी दौरान भगवानदास डोगरा निवासी एक व्यक्ति ने अपने मरीज की ऑपरेशन के संबंध में शिकायत की कि उसके मरीज का ऑपरेशन छह दिन बाद किया गया और डॉक्टर ने 12 हजार 500 रुपये लिए। जांच में पाया गया कि कुछ ऑपरेशनों में जरूरी उपकरण अस्पताल से उपलब्ध नहीं हो पाते, जिसके कारण मरीजों को स्वयं सामग्री खरीदनी पड़ती है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दवा वितरण व्यवस्था को भी परखा। ओपीडी में लिखी गई दवाओं के स्टॉक की पुष्टि के लिए स्टोर का निरीक्षण किया गया, जहां दवाओं का पर्याप्त स्टॉक पाया गया। निरीक्षण के समय प्राचार्य डॉ. मयंक शुक्ला, सीएमएस डॉ. गजेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि अस्पताल में न्यूरो सर्जन और हृदय रोग विशेषज्ञ की कमी को लेकर शासन को पत्र भेजा जाएगा। महिला वार्ड में एक गरीब मासौरा निवासी जय प्रकाश मरीज के इलाज के दौरान आर्थिक असमर्थता की जानकारी मिलने पर उन्होंने तत्काल आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *