बंदरों के हमले से किशोर छत से गिरा, झांसी रेफर

तालबेहट में बंदर के हमले से किशोर छत से गिरा: चौबयाना मोहल्ले में जान बचाने के दौरान हुआ हादसा, हालत हुई मरणासन्न ललितपुर जिले के तालबेहट कस्बे के मोहल्ला चौबेयाना में शनिवार दोपहर एक 13 वर्षीय किशोर बंदरों के हमले से छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। किशोर की पहचान उदयपुरा निवासी लकी पुत्र बालकिशन के रूप में हुई है, जो अपने मामा के यहां तालबेहट आया था।
जानकारी के अनुसार, लकी तेरहवी में शामिल होने के लिए तालबेहट के चौबेयाना मोहल्ले में आया था। शनिवार दोपहर वह छत पर खेल रहा था, तभी अचानक बंदरों ने उस पर हमला कर दिया। जान बचाने के प्रयास में लकी छत से नीचे गिर गया।
परिजनों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तालबेहट पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
स्थानीय निवासी मोहन ने बताया बंदरों का आतंक मोहल्ले में बहुत है। जिससे मोहल्ले वासियों में दहशत का माहौल रहता है। स्थानीय निवासी सौरभ ने बताया बंदरों के आतंक से बच्चे छत पर खेल नहीं पाते हैं, और छत पर रखा सामान बंदर ले जाते हैं। जिससे वह बहुत परेशान हैं।
स्थानीय निवासी शुभम ने बताया बंदरों के आतंक से पहले भी एक घटना हो चुकी है, लेकिन बंदरों का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है।
डॉक्टरों ने बताया कि किशोर के कानों से खून बह रहा था और उसे गिरने से गंभीर चोटें आई हैं।



