उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ऑनलाइन ठगी पीड़िता को पुलिस ने दिलाए 40 हजार रुपये

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में साइबर अपराधों के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस की साइबर हेल्प डेस्क टीम ने ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई ग्राम राजघाट निवासी प्रीति पत्नी हरविंदर सिंह को 40 हजार रुपये की पूरी धनराशि वापस दिलाई।
शिकायत के बाद टीम ने बैंक विवरण की जांच कर विभिन्न वित्तीय संस्थानों के सहयोग से राशि सुरक्षित रूप से पीड़िता के खाते में वापस कराई। बरामदगी में प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी, कांस्टेबल लोकेन्द्र सिंह और साइबर सेल कांस्टेबल संदीप की अहम भूमिका रही।



