ललितपुर में पेड़ की डाल गिरने से किशोरी की मौत

परिजनों ने बताया- खेत पर गेहूं की रखवाली कर रही थी ललितपुर जिले के तालबेहट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खांदी के मजरा कुंडा में एक खेत पर काम करने गई 13 वर्षीय किशोरी की पेड़ की सूखी डाल गिरने से मौत हो गई। यह घटना रविवार शाम को हुई। परिजनों द्वारा किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चिकित्सीय परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि मृतका की पहचान चतुर्भुज निवासी खांदी के मजरा कुंडा की पुत्री भावना (उम्र करीब 13 वर्ष) के रूप में हुई है।
किशोरी के चाचा राजेश ने जानकारी देते हुए बताया कि भावना खेत पर गेहूं की रखवाली करने गई थी और पेड़ के नीचे बैठी थी, तभी पेड़ की सूखी डाल उस पर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
तालबेहट कोतवाली प्रभारी मनोज मिश्रा ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, भावना के पिता चतुर्भुज के दो बेटे और एक बेटी थी। पिछले वर्ष उनके एक बेटे की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। परिवार खेती-किसानी और मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता है।



