उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
प्रोजेक्ट नई किरण ने एक परिवार का कराया पुनर्मिलन

ललितपुर। स्थानीय पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन किया गया, जिसमें नई किरण के सभी सदस्यों द्वारा समझाने के बाद एक परिवार में आपसी सुलह के आधार पर समझौता कराया। एक परिवार खुशी-खुशी साथ- साथ रहने को तैयार हो गये, वहीं 05 मामलों में अग्रिम तिथि दी गई। इस दौरान अजय बरया, डा.दीपक चौबे, सुधा कुशवाहा, डा.संजीव शर्मा, एड. अरमान कुरैशी, महिला थानाध्यक्ष अनीता देवी, महिला आरक्षी सिमरन, महिला आरक्षी आराधना आदि का विशेष सहयोग रहा।



