उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

मोहल्ला आज़ादपुरा में ट्रांसफार्मर में लगी आग, स्थानीय लोगों में दहशत आधा घंटा बाद भी विभाग का नहीं पहुंचा अमला

 

 

ललितपुर। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आज़ादपुर में आज अचानक ट्रांसफार्मर में आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रांसफार्मर में आग लगने के बाद लगभग 30 मिनट बीत जाने के बावजूद बिजली विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे स्थानीय लोगों में नाराज़गी और भय दोनों बना हुआ है।

 

मोहल्लेवासियों ने बताया कि आग लगते ही चिंगारियां दूर तक उड़ीं और धुआँ उठने लगा, जिसके चलते आसपास के घरों में रहने वाले लोग बाहर निकल आए। लोगों ने तत्काल बिजली विभाग और दमकल विभाग को सूचना दे दी, लेकिन देर तक कोई कार्यवाही न होने से स्थिति गंभीर बनी हुई है।

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर में लगातार ओवरलोड की समस्या बनी रहती है, जिसके कारण बार-बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं। उन्होंने विभाग से त्वरित कार्रवाई और ट्रांसफार्मर के रखरखाव में सुधार की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *