उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
मेडिकल कॉलेज ललितपुर में एंटीमाइक्रोबियल रेसिस्टेंस जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ललितपुर। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में विश्व एंटीमाइक्रोबियल रेसिस्टेंस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. मयंक कुमार शुक्ला ने एएमआर को वैश्विक स्वास्थ्य संकट बताते हुए दवाओं के जिम्मेदार उपयोग पर जोर दिया।
विभागाध्यक्ष डॉ. मधुरेंद्र सिंह राजपूत और विशेषज्ञों ने एएमआर के कारणों व बचाव पर जानकारी दी तथा दवाओं का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह पर करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूजा गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर कॉलेज के चिकित्सक, रेजिडेंट डॉक्टर और कर्मचारी उपस्थित रहे।



