निरीक्षण अभियान के अंतिम दिन वार्ड नंबर 17 पहुंची नगर पालिका अध्यक्ष

शहर को साफ-सुन्दर-स्वच्छ, गड्ढा मुक्त, लाईटिंग व्यवस्था सहित शहर में अन्य विकास कार्य कराये जाने लिए चलाये जा रहे निरीक्षण अभियान के तहत प्रथम चरण के अंतिम दिन अध्यक्ष सोनाली जैन द्वारा वार्ड नं0-17 मोहल्ला सिविल लाइन का वार्ड पार्षद कुन्दन पाल एवं नगर पालिका की टीम सहित जल निमग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष महोदया द्वारा वार्डवासियों से उनकी समस्याओं को सुना व सुझाव के बारे में समस्त वार्ड वासियों से जानकारी ली गई। इसके अलावा वार्ड वासियों की समस्याओं के निस्तारण कराये जाने के लिए अधिनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान कई जगह वार्ड की गलियों में पालिका की नालियों पर अवैध अतिक्रमण पाया गया, जिससे नालियां चौक होने के चलते उनकी साफ-सफाई व्यवस्था नहीं की जा रही थी, अध्यक्ष द्वारा वार्ड वासियों को निर्देशित किया गया कि समस्त नालियों पर हुए अतिक्रमण हो वह स्वतः ही हटा ली, अन्यथा की स्थिति में अतिक्रमण को हटाते हुए सामग्री जब्त कर ली जाएगी। इसके अलावा वार्ड में अनेक स्थानों पर गंदगी पाई गई, जिस पर अध्यक्ष द्वारा प्रभारी सफाई निरीक्षक एवं स्वास्थ्य नायक को वार्ड में व्याप्त गंदगी को हटाये जाने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण में पाया गया कि वार्ड में अनेक गलियां ऐसी है जो जल निगम द्वारा द्वारा डाली जा रही पाइप लाइन के चलते क्षतिग्रस्त हो गई है, उन सभी सड़कों की मरम्मत कराये जाने हेतु जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये गये। वार्ड में स्थित क्षेत्रपाल मंदिर के पीछे जल निगम द्वारा कई सड़के क्षतिग्रस्त किये जाने पर अध्यक्ष महोदया द्वारा जल निगम के अधिकारियों से समय से कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान वार्ड वासियों द्वारा अध्यक्ष महोदया के कार्य की सराहना करते हुए फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया, वहीं वार्ड पार्षद कुन्दन पाल के आवास पर भी अध्यक्ष महोदया का स्वागत किया गया।
निरीक्षण के दौरान कर अधीक्षक राजेश कुमार जैन, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक जितेन्द्र स्वरूप तिवारी, प्रभारी सफाई निरीक्षक महेन्द्र सिंह यादव, निर्माण लिपिक दीपेन्द्र कुमार, नजूल लिपिक सुधीर रावत, हेड सुपर वाइजर संजय कुमार, स्वास्थय नायक यशपाल सहित पालिका व जल निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।



