उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ललितपुर में अवैध खनिज परिवहन पर कार्रवाई, दो वाहन पकड़े गए

ललितपुर। खनिज विभाग ने अवैध खनन और बिना प्रपत्र खनिज परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो वाहनों को पकड़ा। चेकिंग के दौरान एमपी 15 जी 5363 में गिट्टी और यूपी 94 एल 0807 में खंडा बिना वैध दस्तावेज परिवहन करते मिले। दोनों वाहनों को क्रमशः बानपुर और जाखलौन पुलिस की अभिरक्षा में सौंप दिया गया। विभाग ने कहा कि अवैध खनन रोकने के लिए सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



