उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
गौना में ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत

ललितपुर। थाना नाराहट क्षेत्र के ग्राम गौना में मंगलवार शाम 27 वर्षीय किसान फूलचंद पुत्र रामदयाल की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई। वह खेत से बीज लेकर लौट रहे थे, तभी मनुआ तालाब के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पानी से भरी खदान में गिर गया। ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मृतक दो भाई दो बहन में छोटा था, उसकी पत्नी सुषमा गर्भवती है और दो पुत्रियाँ हैं। वह खेती किसानी का काम करता था।



