सूने मकान पर अज्ञात चोरों का धावा, जेवर-गृहस्थी का सामान पार

तालबेहट ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की वारदातों का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा मामला ग्राम कडेसरा कलां के मजरा कतक्यारी का है, जहां सूने पड़े मकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने जेवरात और गृहस्थी का सामान पर हाथ साफ कर दिया।जानकारी के अनुसार गोविंद दास पुत्र किशोरी कुशवाहा मजदूरी करने के लिए परिवार सहित इंदौर गए हुए थे। इसी बीच चोरों ने खाली पड़े मकान का फायदा उठाते हुए दरवाज़ा तोड़कर घर में रखे कीमती सामान को चोरी कर लिया। घटना का पता पड़ोसियों को तब चला जब उन्होंने घर का ताला टूटा देखा। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्रा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी एकत्र की है। फिलहाल अज्ञात चोरों की तलाश में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।



