उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
रजवारा में आटा चक्की व्यापारी की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना, दीवार में सेंध लगाकर तिजोरी से हजारों रुपये उड़ाए

ललितपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रजवारा में बीती रात अज्ञात चोरों ने आटा चक्की व्यापारी की दुकान को निशाना बनाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान की दीवार में होल कर अंदर प्रवेश किया और तिजोरी में रखे हजारों रुपये पर हाथ साफ कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यापारी रोज की तरह रात में दुकान बंद कर घर गया था। सुबह जब दुकान का शटर खोला गया तो अंदर सामान बिखरा मिला। जांच करने पर पीछे की दीवार में सेंध का पता चला, वहीं तिजोरी टूटी हुई मिली जिससे नगदी चोरी हो चुकी थी।



