उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
कराटे चैम्पियन में विजयी बच्चोंं का पार्षद प्रतिनिधि ने किया सम्मान

करांटे चैम्पियन में ललितपुर जनपद के गोरखा स्पोर्ट करांटे की ओर से बच्चों ने गोवा में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जहां बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल सहित विभिन्न पुरस्कार जीते। जनपद आगमन पर वीर बुन्देली संस्था के अध्यक्ष एवं पार्षद प्रतिनिधि अरविन्द राजा सहित उनकी टीम ने प्रतिभाशाली बच्चों का स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन किया। गोवा में आयोजित कराटें प्रतियोगिता में जिले के प्रदीप साहू ने गोल्ड मेडल, अनुज साहू ने सिल्वर, मिसीता कुशवाहा ने ब्रांज मैडल हासिल किया। प्रतियोगिता के समापन पर जनपद लौटने पर गांधीनगर द्वितीय के पार्षद प्रतिनिधि अरविन्द राजा एवं नितिन कटारे ने उनका फूला माला पहनाकर भव्य स्वागत कर उत्साहवर्धन किया।



