अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, चालक सहित तीन लोग घायल , ललितपुर में आयोजित शादी समारोह से लौटते समय हुई दुर्घटना
ललितपुर में शनिवार की रात तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर हाईवे पर डिवाइडर से जा टकराई ,जिसके चलते बाइक चालक सहित तीन लोग घायल हो गए ,दो की हालत गम्भीर होने पर झांसी मेडिकल कालेज रिफर किया गया , तीन शादी समारोह से गांव लौट रहे थे ,तभी रास्ते मे हादसा हो गया ।
थाना नाराहट अंतर्गत कस्बा नाराहट निवासी 20 वर्षीय लखन शनिवार की शाम गांव के ही निवासी बलराम पुत्र प्रकाश (20) व लक्ष्मण पुत्र मूलचन्द्र (20) के साथ शादी समारोह में ललितपुर आए हुए थे ,जब वह तीनो रात दो बजे वापिस ललितपुर गांव नाराहट जा रहे थे , जब वह लोग हाईवे 44 पर स्थित ग्राम बिरधा के निकट पहुंचे ही थे ,कि तभी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई ,जिसके चलते बाइक चालक सहित तीनो घायल हो गए ,उन्हें उपचार के लिए ललितपुर मेडिकल कालेज लाया गया ,जहाँ बलराम व लक्ष्मण की हालत गम्भीर होने पर झांसी मेडिकल कालेज रिफर किया गया ।




