होटल में ले जाकर दुष्कर्म, वीडियो बनाकर 5 लाख की मांग, आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज, जांच शुरू

ललितपुर। शहर की एक महिला ने अपनी पुत्री के साथ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और वीडियो वायरल करने के आरोप में बछरावनी निवासी दीपेश उर्फ लकी परिहार के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तहरीर में पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी दीपेश उनके घर आता-जाता था और उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर परेशान करता था। कॉलेज आते-जाते समय वह लगातार पीछा करता और शादी न होने देने की धमकी देता था।
11 सितंबर को होटल ले जाकर दुष्कर्म
पीड़िता की मां के मुताबिक 11 सितंबर की सुबह आरोपी ने फोन कर उसकी पुत्री को कहीं घूमने के बहाने बुलाया। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। भय के कारण लड़की उसके साथ चली गई। आरोपी उसे रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल में ले गया, जहां उसने पहले से कमरा बुक कर रखा था। कमरे में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और विरोध के बावजूद फोटो व वीडियो बना लिए। साथ ही किसी को बताने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता भय के चलते चुप रही, लेकिन आरोपी फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा। कुछ दिनों से परेशान रहने पर जब मां ने पूछताछ की, तब लड़की ने पूरी घटना बताई।
5 लाख की मांग, पैसे न मिलने पर वीडियो वायरल
महिला ने बताया कि 24 नवंबर की रात जब उन्होंने आरोपी को फोन कर उसकी हरकतों के बारे में पूछा तो वह गाली-गलौज पर उतर आया और पांच लाख रुपये की मांग की। रुपए नहीं देने पर होटल में बनाया गया वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पैसे न मिलने पर आरोपी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
रिश्तेदार से भी मांगे 20 हजार रुपये
तहरीर में यह भी आरोप लगाया गया कि आरोपी ने उसकी भाभी से 20 हजार रुपये न देने पर उसके पति को जान से मारकर फेंक देने की धमकी दी थी।
तांत्रिक से वश में कराने की बात भी कही
महिला ने यह भी बताया कि आरोपी ने किसी तांत्रिक से उसकी पुत्री को वश में करवाने की बात कही थी, जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग उनके पति के मोबाइल में सुरक्षित है।
महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दीपेश उर्फ लकी परिहार के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी, ब्लैकमेलिंग व अन्य आरोपों में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



