सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल

ललितपुर। चौकी राजघाट क्षेत्र के कालापहाड़ के पास स्थित ग्राम मड़वारी के निकट एक भीषण सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अजय पुत्र प्राणी उर्फ पप्पू रैकवार (26 वर्ष), निवासी ग्राम पटोरा थाना जाखलौन, अपने साथी गोलू पुत्र ओरन (28 वर्ष), निवासी कुटेरा जिला अशोकनगर, के साथ मोटरसाइकिल (UP 94 AH 6043) से जा रहा था। तभी अचानक सामने से आ रही एक पिकअप ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल राहगीरों की सहायता से
उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने अजय को प्राथमिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल गोलू का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है



