सुरक्षा की दृष्टि से शहरी इलाके में अपर एसपी के साथ पुलिस ने चलाया गस्त अभियान

गस्त अभियान के दौरान संदिग्ध बस्तुओं की पड़ताल की गई
ललितपुर। शासन के निर्देश पर जनपद में अपराध अपराधियों पर लगाम लगाए जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक के निर्देशन में पुलिस प्रशासन द्वारा समुचे जनपद में चेकिंग और गस्त अभियान चलाया जा रहा है, ताकि बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाई जा सके और जनपद वासियों को सुरक्षा प्रदान की जा सके। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार ने सदर कोतवाल अनुराग अवस्थी तथा पुलिसकर्मियों के साथ शहर संवेदनशील इलाकों में ग्रस्त अभियान चलाया इस दौरान पुलिस की टीम ने शहर के मोहल्ला अजीत पूरा सरदारपुरा रावऱपुरा महावीरपुरा नंदीपुरा आजादचौका के साथ साथ शहर की मुख्य सड़क पर गस्त किया और इलाके के लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया इस दौरान पुलिस की सर्च टीम भी शामिल रही जिन्होंने संदिग्ध वस्तुओं की पड़ताल की। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शासन के निर्देश पर समूचे जनपद में अपराध और अपराधियों पर नकली कसने के लिए चेकिंग और गस्त अभियान चलाया जा रहा है ताकि अपराधों पर लगाम लगाई जा सके।



