उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिला, बाइक कुछ दूरी पर पड़ी मिली

ललितपुर। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा राजघाट चौराहा निवासी एक युवक का शव मंगलवार सुबह सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। मृतक की पहचान रोहित (28) पुत्र संतोष यादव, निवासी राजघाट चौराहा, कोतवाली ललितपुर के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित सोमवार रात को 10 से 11 बजे के करीब अपने ढाबे से मोटरसाइकिल लेकर घर जाने को निकला था। सुबह कस्बा राजघाट चौराहे के पास सड़क किनारे उसका शव पड़ा मिला, जबकि मोटरसाइकिल कुछ दूरी पर क्षतिग्रस्त हालत में मिली।
स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन तत्काल युवक को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्राथमिक जांच में घटना को दुर्घटना होने की संभावना जताई है। मामले की जांच जारी है।



