उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
लखनपुरा से देवरान घाट के बीच खेतों में मिला 73 वर्षीय वृद्ध का शव, मानसिक रूप से अस्वस्थ था मृतक

ललितपुर। थाना जखौरा क्षेत्र अंतर्गत कस्बा बाँसी के पास लखनपुरा और देवरान घाट के बीच आज सुबह एक वृद्ध व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान कस्बा बाँसी जखौरा रोड निवासी श्यामलाल विश्वकर्मा (73 वर्ष) पुत्र नंदू विश्वकर्मा के रूप में हुई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। मृतक के पुत्र सुनील विश्वकर्मा ने बताया कि उनके पिता मानसिक रूप से बीमार थे और अक्सर घर से कई दिनों तक बिना बताए निकल जाते थे। वह कभी-कभी लौट आते थे और कभी चार-चार दिन बाहर ही भटकते रहते थे।
फिलहाल, मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वृद्ध की मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।



