उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
अवैध खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर हमला, वन कर्मी के सिर में गंभीर चोट

ललितपुर। तालबेहट रेंज के सुनौरी वन क्षेत्र में रविवार शाम अवैध खनन माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गश्त के दौरान पकड़ी गई बिना नंबर की 333 आइसर ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ाने के लिए हमलावरों ने वनकर्मियों को घेर लिया। घटना में वनकर्मी करतार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की गई।
वन विभाग की टीम अवैध बजरी-मोरम लोडिंग पकड़कर वाहन को रेंज कार्यालय ले जा रही थी, तभी सोहन यादव, लोकेन्द्र, गजेन्द्र, छोटू, प्रमोद, सुरेन्द्र, कल्याण, भज्जू, राजपाल, जयपाल सहित कई लोगों ने हमला कर ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ा ली और फरार हो गए।
वन विभाग की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।



