उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
सोनी मिलन पैलेस के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली नहर में फंसी, घंटों जाम से राहगीर हुए परेशान

ललितपुर। नगर में सोनी मिलन पैलेस की पार्किंग के पास रविवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटनावश छोटी नहर में फंस गई, जिससे मार्ग पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही। घटना के दौरान ट्रॉली को पीछे बैक किया जा रहा था, तभी नहर पर लगी छत्री (कवर) पर उसका पहिया चढ़ गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली का भारी वजन सहन न कर पाने से छत्री टूट गई और दोनों टायर नहर में धंस गए।
अचानक मार्ग बाधित होने से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम खुलने में कई घंटे लग गए, तब तक राहगीरों एवं स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बाद में ट्रैक्टर-ट्रॉली को निकलवाने के प्रयासों के बाद यातायात सुचारु हो सका।



