क्रेडिट कार्ड से 87 हजार रुपये उड़ाए, अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मामला दर्ज

ललितपुर। कोतवली क्षेत्र में साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है। अज्ञात व्यक्ति ने पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से कुल 87,000 रुपये निकाल लिए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार, पीड़ित भीम कुमार पुत्र माता प्रसाद निवासी डेम रोड, करीम नगर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 08 दिसंबर की रात 10:09 बजे उन्हें खाते से बड़ी रकम निकाले जाने का पता चला। उन्होंने बताया कि उनके क्रेडिट कार्ड से 85,000 रुपये जुमेटो में और 2,000 रुपये मंत्रा में काटे गए। इसके अतिरिक्त, 24 जून, 2025 को उनके दूसरे एसबीआई क्रेडिट कार्ड से भी 35,000 रुपये निकाले गए थे, जो दो बार में 17,000-17,000 रुपये के रूप में काटे गए। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ धारा 316(2), 318(4) बीएनएस एवं 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी तरह के संदिग्ध संदेश या कॉल पर व्यक्तिगत बैंकिंग जानकारी साझा न करें।



