महिला शिक्षिकाओं से भरी मारुति वैन खड़े ट्रक से टकराई, एक शिक्षिका की मौत, कई गंभीर घायल

ललितपुर । तालबेहट क्षेत्र के निकट बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें स्कूल जा रही महिला शिक्षिकाओं से भरी मारुति वैन खड़े ट्रक में जा भिड़ी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर चीख-पुकार मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार मारुति वैन महिला शिक्षिकाओं को लेकर विद्यालय जा रही थी। तालबेहट के पास अचानक सड़क के किनारे खड़े ट्रक से वैन की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में प्राथमिक विद्यालय भंवरकली की शिक्षिका आरती शर्मा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे में आरती साहू, आरती देवी, ज्योति सुंदरानी, पूनम त्रिपाठी और सुभाषिनी साहू गंभीर रूप से घायल हो गईं। सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए झाँसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वैन चालक हरी सिंह हंसारी की हालत भी अत्यंत गंभीर बनी हुई है।
स्थानीय लोगों और पुलिस टीम ने मिलकर घायलों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।



