सैदपुर में खाद को लेकर किसानों ने लगाया जाम: एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया, यातायात रहा बाधित

ललितपुर के मड़ावरा तहसील क्षेत्र के ग्राम सैदपुर में बुधवार दोपहर करीब 11 बजे कुछ किसानों ने साधन सहकारी समिति सैदपुर पर यूरिया खाद न मिलने का हवाला देते हुए सड़क जाम कर दी। जिससे कुछ समय के लिए यातयात बाधित हो गई और दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं।
सड़क जाम की सूचना मिलने की पर पुलिस और उप जिलाधिकारी मड़ावरा शैलेन्द्र कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और तत्काल जाम को खुलवाया गया। जिसके बाद यातयात व्यवस्था बहाल हो सकी। उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि साधन सहकारी समिति सैदपुर पर तैनात सचिव किसी कार्य से थाने तक गया हुआ था। जिस वजह से कुछ समय के लिए यूरिया खाद का वितरण बंद हो गया था। इसी बीच शराब के नशे में धुत कुछ लोगों ने किसानों को जाम लगाने के लिए उकसा दिया। जिसके चलते कुछ किसानों ने मड़ावरा – ललितपुर मार्ग स्थित मंडी के समीप जाम लगा दिया था।
जैसी ही जाम की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाया और जाम खुलवा दिया गया। इसके अलावा साधन सहकारी समिति पर यूरिया खाद का वितरण भी शुरू करा दिया गया। समिति पर आज खाद कम मात्रा में होने के कारण सभी किसानों को 2 – 2 बोरियां वितरण के निर्देश दिए गए हैं।



