उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
दो चोरी के मामलों में 25 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

ललितपुर । कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी के मामलों में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी सलमान पुत्र छोटे, निवासी शाहजमाल किठौर, मेरठ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 305, 331(4),317(2), 61(2) बीएनएस के तहत मुकदमे दर्ज थे।
पुलिस ने सर्विलांस और तकनीकी इनपुट के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल व 240 रुपये नकद बरामद किए। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी, उ.नि. अनिल कुमार और कांस्टेबल राहुल शामिल रहे।



