उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
किशोरी ने खाया विषाक्त पदार्थ, इलाज के दौरान मौत

ललितपुर। थाना पाली क्षेत्र में एक किशोरी द्वारा विषाक्त पदार्थ सेवन किए जाने से उसकी मौत हो गई। बीते गुरुवार को 17 वर्षीय नंदिनी पुत्री लखन निवासी पाली ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया था। अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे गंभीर हालत में जिला मेडिकल कॉलेज ललितपुर में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।



