एसपी ने साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर किया निरीक्षण

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स में साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान ड्रिल, अनुशासन, ड्रेस कोड व तालमेल की गुणवत्ता का बारीकी से अवलोकन किया गया।
इसके बाद एसपी ने शस्त्रागार, परिवहन शाखा, भोजनालय, क्वार्टर गार्ड, कैंटीन, कंट्रोल रूम व वर्दी स्टोर सहित विभिन्न शाखाओं का स्थलीय निरीक्षण कर साफ–सफाई, अभिलेखों व संसाधनों की स्थिति की समीक्षा की।
डायल-112 के पीआरवी वाहनों की भी जांच की गई, जिसमें वाहनों की साफ-सफाई, वायरलेस सेट, जीपीएस, टैब, मोबाइल व अन्य आपातकालीन उपकरणों की कार्यशीलता देखी गई। एसपी ने पीआरवी स्टाफ को आमजन के प्रति संवेदनशील रहकर सेवा भाव से कार्य करने के निर्देश दिए।
अर्दली रूम में विभिन्न रजिस्टरों व लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। परेड में शामिल पुलिसकर्मियों की समस्याएं भी सुनी गईं।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी मड़ावरा कृष्ण कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहे।



