फर्जी डिग्री पर मेडिकल कॉलेज में बने आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी

ललितपुर। कोतवाली पुलिस ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर स्वायत्तशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज, में डॉक्टर की नौकरी हासिल कर भौतिक व आर्थिक लाभ प्राप्त करने वाले आरोपी अभिनव सिंह (57) निवासी तालाबपुरा , हाल निवासी खुरई (सागर, मप्र) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में धारा 319, 318(4), 338, 336(3)(4), 340(2) BNS के तहत कार्रवाई की गई है।
शिकायत डॉ. रामनरेश सोनी (उप मुख्य चिकित्साधिकारी) द्वारा दी गई थी, जिसमें आरोपी पर अपने अमेरिका निवासी बहनोई डॉ. राजीव गुप्ता की फर्जी डिग्री बनवाकर कार्डियोलॉजिस्ट व जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ बनकर नौकरी पाने और मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया गया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चार टीमें गठित की थीं, जिन्होंने सर्विलांस व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह बीई कंप्यूटर साइंस का छात्र है और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ललितपुर में वर्षों से डॉक्टर बनकर मरीजों का इलाज कर रहा था।
पुलिस ने उसके कब्जे से फर्जी मेडिकल प्रमाणपत्र, पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।



