उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
दो एकड़ जमीन दिलाने के नाम पर महिला से 7 लाख की ठगी, आरोपितों पर मुकदमा दर्ज

ललितपुर। थाना बार क्षेत्र में जमीन दिलाने का झांसा देकर एक युवती से 7 लाख रुपये ठगे जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता शिवानी कौशिक ने आरोप लगाया कि होमगार्ड रामसहाय रिछारिया और उसके पुत्र दुर्गेश रिछारिया ने दो एकड़ जमीन रजिस्ट्री कराने का आश्वासन देकर उसके बैंक खाते से 7 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कराए।
रजिस्ट्री का दबाव डालने पर आरोपित बहाने बनाकर तारीख टालते रहे और बाद में फोन बंद कर लिया। पीड़िता जब उनके किराए के कमरे पर पहुंची तो दुर्गेश और उसके दामाद विक्कू शुक्ला ने उसके साथ अभद्रता कर धमकाते हुए बाहर निकाल दिया।
शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 316(2), 352 व 351(3) भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


