विगाखेत टोल प्लाज़ा पर नि:शुल्क नेत्र शिविर संपन्न

ललितपुर, 05 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 – भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के विगाखेत टोल प्लाजा पर झाँसी विगाखेत टोलवे प्राइवेट लिमिटेड एवं क्यूब रूट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर का समापन किया गया। इस शिविर में 638 ओपीडी देखे गए और सड़क उपयोगकर्ताओं, ट्रक चालकों की आँखों की जाँच की गई।
जाँच के उपरांत आवश्यकता अनुसार चालकों को नि:शुल्क चश्मे वितरित किए गए। परियोजना प्रमुख श्री प्रदीप कुमार ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य ट्रक एवं वाहन चालकों की नियमित नेत्र जाँच कराना है, ताकि नेत्र संबंधी समस्याओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम की जा सके और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित हो।
परियोजना प्रमुख श्री प्रदीप कुमार जी ने जानकारी दी कि शिविर में बड़ी संख्या में ट्रक चालकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी आँखों की जाँच कराई। कार्यक्रम में परियोजना प्रबंधक एवं मेडिकल टीम – सुनील कुमार पाल, डॉ. विशाल यादव, अमित मौर्य, आर्यन मौर्य तथा समस्त टोल स्टाफ उपस्थित रहे।



