उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
नवोदय प्रवेश परीक्षा शुरू, हजारों परीक्षार्थी हुए शामिल

ललितपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय दैलवारा में कक्षा छह प्रवेश के लिए शनिवार को जिले के नौ परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से प्रारंभ हुई। परीक्षा में हजारों की संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए।
परीक्षा को निष्पक्ष व पारदर्शी बनाने के लिए 147 बाह्य कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की गई है। सभी केंद्रों पर पुलिस बल, उड़नदस्ते और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
नवोदय विद्यालय दैलवारा के प्रधानाचार्य हूपेंद्र शर्मा ने बताया कि परीक्षा को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।



