उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
बैंक खाते खुलवाकर साइबर ठगी, सात नामजद आरोपियों पर मुकदमा

ललितपुर। घर बैठे अधिक कमाई का लालच देकर युवकों के नाम से बैंक खाते खुलवाकर उन्हें साइबर ठगी के लेन-देन में इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सात नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार इस मामले में अभिषेक, केशव सेन, कृष्णा पटेल, आर्यन पटेल, विशाल विश्वकर्मा, रोनित श्रीवास्तव और उत्कर्ष उर्फ हर्षित जैन को नामजद किया गया है। आरोप है कि खातों की किट और मोबाइल नंबर अपने पास रखकर आरोपियों ने खातों का संचालन किया। बैंक द्वारा खातों में होल्ड लगाए जाने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ।
पुलिस ने धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता व 66डी सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।



