पल्स पोलियो जागरूकता रैली को विधायक ने किया रवाना

सघन पल्स पोलियो अभियान की जागरूकता रैली को पी.एन.इण्टर कॉलेज से विधायक रामरतन कुशवाहा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। विधायक ने कहा कि बच्चे को पोलियो वैक्सीन पिलाने से कोई नुकसान नहीं है बल्कि इससे फायदा है। पोलियों की वैक्सीन से हम बच्चों की जिंदगी को बेहतर और सुरक्षित बनाये रख सकते हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को पोलियों वैक्सीन पिलाने की अपील की। सीएमओ ने बताया कि 14 दिसम्बर 2025 को जिले में 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी, जो बच्चे बूथ दिवस पर दवा पीने से छूट जायेंगे उन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीमें 15 दिसम्बर से 19 दिसम्बर (सोमवार से शुक्रवार) तक घर-घर जाकर दवा पिलाने का काम करेंगी। इसके बाद भी जो बच्चे छूट जायेंगे उन्हें 22 दिसम्बर को दवा पिलाई जायेगी। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपने 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने की अपील की। प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम हेतु आशा एवं एएनएम को प्रशिक्षित किया गया है। डिस्ट्रिक्ट पब्लिक हैल्थ स्पेशलिस्ट ने बताया कि रैली के माध्यम से आगामी सघन पल्स पोलियों अभियान हेतु जनसामान्य को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



