उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
खेत में दवा डालते समय विषाक्त पदार्थ का सेवन, युवक की मौत

ललितपुर। तहसील महरौनी की चौकी कुम्हेड़ी क्षेत्र के ग्राम लरगन निवासी एक युवक की विषाक्त पदार्थ सेवन से उपचार के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय कन्हैया लाल पुत्र रामदास शनिवार को खेत पर फसल में दवा डाल रहा था। शाम के समय अज्ञात कारणों से उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। आसपास काम कर रहे लोगों की सूचना पर परिजन उसे महरौनी अस्पताल ले गए, जहां से गंभीर हालत में जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है।



