उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, एक घायल

ललितपुर। थाना सौजना क्षेत्र में रविवार शाम करीब 4:45 बजे हनुमान गढ़ी मंदिर के पास सौजना-महरौनी रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में चंदू पुत्र दुर्जू अहिरवार (45), निवासी हनुमान गढ़ी मोहल्ला, की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक सवार अशोक कुशवाहा (42) निवासी ग्राम दलपतपुर थाना मड़ावरा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को उपचार के लिए महरौनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।



