उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
पिसनारी बाग वार्ड-13 में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

ललितपुर। मोहल्ला पिसनारी बाग वार्ड संख्या 13 में सड़क, नाली और नल फिटिंग न होने से परेशान मोहल्लेवासियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र विकास कार्य कराए जाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि 7–8 वर्ष बीत जाने के बाद भी क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुआ, जिससे जलनिकासी बाधित है और आवागमन में कठिनाई हो रही है। मोहल्लेवासियों ने जल्द कार्रवाई कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। इस अवसर पर भोला जावद, कलाश कौसीमा, छोरालाल, विकास आनंद, रामनरेश, अमीनाबानो, काशारा, सपना, नरेंद्र अलताफ, ममता, बाटो, सोनम, गोविंद, प्रेमबाई, जिलनारा सहित अनेक मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।



