उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
लखंजर वन बीट में बारासिंघा की मौजूदगी, वीडियो वायरल

ललितपुर। मड़ावरा वन रेंज के लखंजर वन बीट क्षेत्र में सोमवार शाम एक बारासिंघा पानी पीते हुए दिखाई दिया। सड़क से गुजर रहे कार सवारों ने इस दुर्लभ दृश्य को मोबाइल में रिकॉर्ड किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में बारासिंघा पुल के समीप भरे पानी से प्यास बुझाता नजर आ रहा है। मड़ावरा वन क्षेत्र पहले भी बाघ, भालू और तेंदुओं की मौजूदगी को लेकर चर्चा में रहा है।
वन्यजीवों की लगातार गतिविधियों से जहां ग्रामीणों में चिंता है, वहीं वन्यजीव प्रेमी इसे जंगल की समृद्धि का संकेत मान रहे हैं। वन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार यादव के अनुसार क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है और ग्रामीणों से रात में जंगल की ओर न जाने की अपील की गई है।



