गांजा तस्करी गिरोह पर गैंगस्टर की कार्रवाई, पांच आरोपी चिह्नित

ललितपुर। जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक संगठित गिरोह के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई 56 किलो 085 ग्राम गांजा बरामदगी के मामले में की गई है।
प्रभारी निरीक्षक महरौनी राजा दिनेश सिंह के अनुसार गिरोह का लीडर नीरज राय है, जबकि इसके अन्य सदस्य ध्रुव सिंह, हर्षवर्धन योगी उर्फ छोटू, यश चौरसिया और कैलाश हैं। सभी आरोपी झांसी, ग्वालियर और टीकमगढ़ क्षेत्र के निवासी हैं।
पुलिस ने 30 जून 2025 को वाहन चेकिंग के दौरान बलेनो कार से 27 पैकेट गांजा, कार, छह मोबाइल फोन और 4520 रुपये नकद बरामद किए थे। आरोपी हावड़ा से गांजा लाकर झांसी ले जा रहे थे।
एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज होने के बाद अब गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।



