विकास खण्ड बिरधा के सामने क्षतिग्रस्त पुलिया बनी खतरे का कारण, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

बिरधा (ललितपुर)।
विकास खण्ड बिरधा कार्यालय के ठीक सामने स्थित पुलिया बीते काफी समय से जर्जर और छत्तिग्रस्त अवस्था में पड़ी हुई है, लेकिन जिम्मेदार विभाग इसकी सुध लेने को तैयार नहीं हैं। हालत यह है कि इसी पुलिया से प्रतिदिन अधिकारी, कर्मचारी, आम नागरिकों के साथ-साथ पोषाहार से भरे भारी ट्रक भी गुजर रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ी जनहानि की आशंका बनी हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार पुलिया में दरारें पड़ चुकी हैं, किनारे से सीमेंट-कंक्रीट उखड़ चुका है और नीचे की संरचना भी कमजोर होती जा रही है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जब पानी भर जाने से क्षति साफ नजर नहीं आती और वाहन चालक अनजाने में खतरे से गुजरते हैं।
हैरानी की बात यह है कि विकास खण्ड कार्यालय में प्रतिदिन आने-जाने वाले अधिकारी भी इसी पुलिया से होकर गुजरते हैं, इसके बावजूद अब तक मरम्मत या पुनर्निर्माण की कोई ठोस पहल नहीं की गई। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार मौखिक रूप से शिकायत करने के बाद भी प्रशासन ने आंखें मूंद रखी हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि किसी दिन भारी ट्रक या ट्रैक्टर के गुजरते समय पुलिया धंस गई, तो बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। विशेष रूप से पोषाहार सामग्री से भरे ट्रक का नियमित आवागमन पुलिया पर अतिरिक्त दबाव डाल रहा है, जिससे खतरा और बढ़ गया है।
स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पुलिया की तत्काल तकनीकी जांच कराई जाए और जब तक मरम्मत या नया निर्माण नहीं हो जाता, तब तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए। साथ ही, चेतावनी बोर्ड लगाकर आम लोगों को सतर्क करने की भी आवश्यकता बताई जा रही है।
अब सवाल यह उठता है कि क्या किसी बड़े हादसे के बाद ही प्रशासन जागेगा, या समय रहते इस जर्जर पुलिया की मरम्मत कर जन सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।



