उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण, वैकल्पिक मार्ग से आवागमन सुचारू करने के निर्देश

ललितपुर। शहजाद नदी पर निर्माणाधीन पुल के कारण उत्पन्न आवागमन की समस्या को लेकर जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली और आमजन को हो रही परेशानियों पर नाराजगी जताई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जब तक पुल का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो जाता, तब तक तत्काल प्रभाव से वैकल्पिक मार्ग तैयार कर आवागमन सुचारू किया जाए, ताकि स्थानीय लोगों और राहगीरों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने निर्माण एजेंसी को कार्य में तेजी लाने और सुरक्षा के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।



