आदिवासी महिला ने जमीन से अवैध कब्जा हटवाने को राष्ट्रपति से लगाई गुहार

ललितपुर। थाना नाराहट क्षेत्र के ग्राम पटनापारौल निवासी आदिवासी महिला संतोषरानी पत्नी परम सहरिया ने अपनी कृषि भूमि पर हुए अवैध कब्जे को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी सत्य प्रकाश को सौंपा है। महिला ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों पर मिलीभगत कर कब्जा कराने का आरोप लगाया है।
पीड़िता के अनुसार उसकी आराजी संख्या 450/2 व 560/6, कुल 1.366 हेक्टेयर भूमि पर कुआं व पेड़ मौजूद हैं, जिस पर कथित रूप से कानूनगो व लेखपाल ने अपने रिश्तेदारों का अवैध कब्जा करा दिया। आरोप है कि कब्जाधारी गाली-गलौज, पानी रोकने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। अब तक धारा 30(2) के तहत कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
पीड़िता ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन की प्रतिलिपि राज्यपाल एवं पुलिस अधीक्षक को भी भेजी गई है।



