उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

गौना रेंज के जंगल में तेंदुए की दस्तक, सुबह-सुबह दिखने से ग्रामीणों में दहशत

 

 

 

वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से सतर्क और जागरूक रहने की कही बात

 

गौना रेंज अंतर्गत डौंगरा खुर्द के जंगलों में आज सुबह तड़के उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने जंगल के किनारे एक तेंदुए को खुलेआम विचरण करते हुए देखा। और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीमें जंगलों में मुस्तैद हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेंदुआ काफी स्वस्थ और चुस्त दिखाई दे रहा था। सुबह की हल्की रोशनी में तेंदुआ कुछ देर तक जंगल के बाहरी हिस्से में टहलता रहा, जिसके बाद मानवी हलचल बढ़ने पर वह सतर्क हो गया और झाड़ियों की आड़ लेते हुए तेजी से घने जंगल के भीतर चला गया।

तेंदुए के दिखने की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने अपने घरों से बाहर निकलना कम कर दिया और बच्चों को स्कूल व पशुओं को चराने के लिए जंगल की ओर न ले जाने की सलाह दी। घटना की जानकारी वन विभाग को भी दी गई, जिसके बाद विभागीय अमले ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह क्षेत्र तेंदुओं का प्राकृतिक आवास है और कभी-कभी भोजन की तलाश में उनका जंगल के बाहरी इलाकों तक आ जाना सामान्य है। एहतियात के तौर पर ग्रामीणों को सतर्क रहने, अकेले जंगल की ओर न जाने और किसी भी प्रकार की हलचल या तेंदुए की दोबारा मौजूदगी की सूचना तत्काल वन विभाग को देने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं, वन विभाग द्वारा जंगल और आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। तेंदुए की मौजूदगी से जहां एक ओर लोग सहमे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर यह घटना क्षेत्र के जंगलों में वन्यजीवों की सुरक्षित मौजूदगी का संकेत भी मानी जा रही है।

प्रभारी डीएफओ ने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा कि फिलहाल कोई भी व्यक्ति जंगल की ओर अकेले न जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि आवश्यक होने पर ही जंगल की ओर जाएं और वह भी झुंड में जाएं, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

प्रभारी डीएफओ ने यह भी कहा कि ग्रामीण किसी भी प्रकार के फंदे या जाल जंगल में न लगाएं। ऐसे फंदे न केवल वन्यजीवों के लिए घातक हो सकते हैं, बल्कि मानव जीवन के लिए भी खतरा बन सकते हैं। तेंदुए जैसे संरक्षित वन्यजीव को नुकसान पहुंचाना कानूनन अपराध है और इससे गंभीर अनहोनी हो सकती है।

वन विभाग की ओर से क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है। वनकर्मियों को गश्त के निर्देश दिए गए हैं और तेंदुए की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि यदि तेंदुआ कहीं दिखाई दे तो घबराएं नहीं, शोर-शराबा न करें और तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दें।

वन विभाग ने भरोसा दिलाया है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही ग्रामीणों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा गया है कि सतर्कता और जागरूकता ही किसी भी अनहोनी से बचाव का सबसे बेहतर उपाय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!