गैंदौरा में मिला अत्यंत जहरीला रसेल वाइपर सांप

वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा, मचा हड़कंप बार कस्बे की गैंदौरा ग्राम पंचायत में एक किसान के खेत में अत्यंत जहरीला रसेल वाइपर सांप मिलने से हड़कंप मच गया। यह सांप सड़क किनारे खेत में रखे एक पाइप के नीचे देखा गया था।
सांप को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने किसी तरह उसे खेतों में पानी देने वाले एक प्लास्टिक के पाइप के अंदर कर दिया और तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने सांप को पाइप से निकालकर एक प्लास्टिक की थैली में सुरक्षित रखा। बाद में वनकर्मियों ने उसे जंगल में छोड़ दिया। वन दरोगा राकेश कुमार ने बताया कि यह रसेल वाइपर (डाबोड्या रसेली) सांप है, जो अत्यंत विषैला होता है। उन्होंने यह भी बताया कि इसकी फुंकार से भी शरीर के अंगों पर सूजन आ सकती है।रसेल वाइपर (डाबोइया रसेली) वाइपरिडी परिवार का एक बेहद विषैला सांप है। यह प्रजाति मुख्य रूप से दक्षिण एशिया में पाई जाती है। इसका नाम पैट्रिक रसेल के नाम पर रखा गया है, और इसे भारत के चार सबसे खतरनाक सांपों में से एक माना जाता है। यह अपने अत्यधिक दर्दनाक डंक के लिए जाना जाता है।



