उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

कांग्रेस ने किया भा ज पा कार्यालय का घेराव, जिलाध्यक्ष बोले सरकार कर रही है इ डी का दुरूपयोग

ललितपुर आज जिला व नगर कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश कांग्रेस के निर्देश अनुसार जिला कांग्रेस अध्यक्ष दयाराम रजक के नेतृत्व मै भा ज पा कार्यालय का घेराव किया किया जिस सभी कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मिलित हुए तथा भाजपा कार्यालय का घेराव करते हुए कांगेसियों ने केंद्र सरकार के विरोध मै भारी नारेबाजी की तथा भा ज पा की नीतियों का विरोध किया जिला अध्यक्ष ने कहा की इस सरकार ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी के खिलाफ दुर्भावना से ग्रस्त होकर यंग इण्डिया को लेकर ई डी की कार्यवाही की गई जिस का मामला न्यायलय मै चल रहा था माननीय न्यायलय ने अपना फैसला देते हुए श्रीमती सोनिया गाँधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी के खिलाफ इ डी ने दुर्भावना से ग्रसित होकर दायर आरोप पत्र अबैध पाया है अदालत कहा की ई डी की कार्यवाही उसके क्षेत्र अधिकार के बाहर व अवैध है तथा यह मामला मनी लानड्रिग का भी नहीं है तथा सम्पति का भी कोई हस्तारण नहीं हुआ यह सभी आरोप निराधार व राजनीति की दुर्भावना से प्रेरित है न्यायालय के आदेश से केंद्र सरकार व भा ज पा के मनसूबे सारे देश के सामने वे – नकाव हो गए है कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व सत्य व भारतवासियों के अधिकारों को लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है हमें कोई डरा नहीं सकता क्यों की हम सत्य के लिए लड़ते है मोदी सरकार की वदनियत और गैर कानूनी तरीके की न्यायलय ने पोल खोल रख दी है कार्यालय का घेराव करते वक़्त नगर अध्यक्ष रामनरेशदुबे, महिला जिला अध्यक्ष नेहा तिवारी जिला महासचिव शशिकांत दीक्षित, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष रामभरोसे कुशवाहा, जिला महासचिव राम सिंह यादव,, मुकेश रजक पूर्व पार्षद, मोहन कुशवाहा,

राहुल सेन, पप्पू तिवारी, प्रेम शंकर गुप्ता, मुकेश कुशवाहा, राम कुमार अहिरवार, बॉबी राजा, मु इमरान, मु असलम,आदि उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!